Abans Holdings IPO Date, Price, GMP, Details In Hindi

1
Abans Holdings IPO

Abans Holdings IPO Details, Company का बिज़नस , कम्पनी का आईपीओ लाने का मकसद, Abans Holdings का बिज़नस , Abans Holdings GMP

Abans Holdings IPO ( आईपीओ) से जुड़ी डिटेल

अबंस फोल्डिंग का आईपीओ 12 तारीख को खुल रहा है Abans Holding, Abans ग्रुप कंपनी का ही एक इकाई है जो फाइनेंस रिलेटेड सर्विस मुहैया कराती है I इस आईपीओ में 3 दिनों तक निवेश किया जा सकेगा और यह 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा I

इस इश्यू के लिए 256-270 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है I Abans Holdings IPO का लॉट साइज 55 शेयर है I

एक रिटेल-इंडिविजुअल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है I आईपीओ अलॉटमेंट 20 दिसंबर 2022 को हो जाएगा I

जिसको एलॉटमेंट नहीं हुआ है उसका पैसा 21 तारीख को रिफंड हो जाएगा I कंपनी का शेयर 23 तारीख को शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाएगा I

इस आईपीओ के तहत, 38 लाख तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे I इसके अलावा, प्रमोटर अभिषेक बंसल द्वारा 90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी I

IPO Dates

[table id=4 /]

IPO Schedule

[table id=6 /]

Abans Holdings IPO Lot Size

[table id=8 /]

अबंस होल्डिंग कंपनी के बारे में ( About Abans Holdings Company )

2009 में स्थापित, Abans Holdings वित्तीय सेवाओं, गोल्ड रिफाइनिंग, ज्वैलरी, कमोडिटीज ट्रेडिंग, कृषि व्यापार और वेयरहाउसिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और रियल एस्टेट में लगी हुई है। यह Abans Group की वित्तीय सेवा शाखा का प्रतिनिधित्व करता है।

Abans Holding एक डायवर्सिफाइड global फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस चलती है I इसके अन्तर्गत, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल (NBFC) सेवाएं कंपनी की तरफ से दी जाती है I 

इसके अलावा कंपनी इक्विटी में ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग, कमोडिटी और फॉरेन एक्सचेंज, प्राइवेट क्लाइंट स्टॉकब्रोकिंग, डिपॉजिटरी सर्विसेज, एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज और कॉर्पोरेट्स, इंस्टीट्यूशनल व हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल क्लाइंट्स को वेल्थ मैनेजमेंट सुविधाए प्रदान करती है I 

वर्तमान में कंपनी का कारोबार यूके, सिंगापुर, यूएई, चीन, मॉरीशस और भारत सहित छह देशों में फैला हुआ है I

आईपीओ से पैसे जुटाने का मकसद 

अबंस फोल्डिंग नए शेयर को जारी करके जो पैसा इकट्ठा करेगी उसका इस्तेमाल अपने एनबीएफसी सब्सिडी अबंस फाइनेंस के कैपिटल बेस को बढ़ाने में करेगी ताकि पूंजी की जरूरतें पूरी हो सके I

इसके अलावा आईपीओ के जरिए इकट्ठा किए गए पैसे का इस्तेमाल आम कारपोरेट उद्योग उद्देश्यों में भी किया जाएगा I इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर आर्यमैंन फाइनेंशियल सर्विसेज है I

अबंस होल्डिंग का ग्रे मार्किट प्रीमियम ( Abans Holdings GMP )

कंपनी के शेयर वर्तमान में ₹20 प्रति शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी पर बिक रहा है । GMP वह प्रीमियम है जिस पर IPO के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने से पहले एक अनौपचारिक बाजार में कारोबार करते हैं।

Also Read – टाटा की कितनी कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं

Home

1 thought on “Abans Holdings IPO Date, Price, GMP, Details In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *