Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

हेल्लो दोस्तों आज हम उस स्टॉक का एनालिसिस करेंगे जो की Adani ग्रुप का उभरता सितारा है I जी हा दोस्तों आज हम जानेंगे Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के आने वाले Return के बारे में ये स्टॉक पॉवर जनरेशन के फील्ड में कार्य करती है और कंपनी ने जिस तरीका का ग्रोथ अपने सेल और प्रॉफिट में दिखाया है सारे इन्वेस्टरो की नजर इस स्टॉक के ऊपर टिकी हुयी है I
आज हम जानने की कोशिश करेंगे की ये स्टॉक के लिए आने वाले साल कैसे रहेंगे और इस स्टॉक से हम कितने Return की उमीद कर सकते है I ये स्टॉक लॉन्ग रन में जरुर एक Multibagger स्टॉक साबित होगा I
जैसे की इसने पिछले कई सालो तक बेहतर Return दिया है I इसी तरीके के प्रदर्शन ये आगे भी जरी रखेगा I हम जानेंगे की Adani Power Share Price Target की लिए 2023 से लेकर 2030 तक का सफ़र कैसा रहेगा I
Adani Power Share Price Target 2023:
अगर हम बात करते है भारत में थर्मल के द्वारा पॉवर को Generate करने की तो यंहा पर Adani Power का नाम इसमें सबसे पहले आता है Adani भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पॉवर जनरेटर है I
अगर हम बात करें भारत में पॉवर की डिमांड की तो अगले कुछ सालो में इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा तेजी से बड़ी है I और जैसे जैसे हमरे देश का शहरी कारण होगा इसकी डिमांड और बड़ने वाली है I
जिसका फायदा सबसे ज्यादा इन बिजली बनने वाली कम्पनी को होने वाला है और यंहा पर Adani Power को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है क्योकि कम्पनी इस सेक्टर को लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर है I अगर हम पिछले कई सालो की सेल्स और प्रॉफिट की बात करें तो Adani Power ने बहुत ही अच्छा ग्रोथ दिखाया है I
और जैसे को हमें पता है बिजली के डिमांड के साथ ही कम्पनी के सेल्स में बढोतरी के साथ साथ उसके प्रॉफिट में भी बढोतरी होगी जिससे कम्पनी के शेयर भी आगे जाएगा I इन्ही सारी बातो को ध्यान में रखकर हमें ऐसा दिखाई देता है की आने वाले साल में Adani Power Share Price Target 2023 के लिए कंपनी का टारगेट 360 रू होना चाहिए और अगर ये स्टॉक इस लेवल तक बहुच जाता है तो इसी साल के लिए स्टॉक और आगे 380 के लेवल तक भी जाएगा I
Adani Power Share Price Target 2024:
देश में पॉवर की खपत बड़ते जा रही है जिसे ये कंपनी अच्छे से समझ रही है और अब कम्पनी का पूरा फोकस अपने प्रोडक्शन को बढाने की ओर है Adani Power की अभी की टोटल पॉवर प्लांट प्रोडक्शन लगभग 13,650 MW है I
जिसे कम्पनी और बढ़ाना चाहती है जिससे कम्पनी आने वाले डिमांड को पूरा कर सके इसके लिए कम्पनी के मैनेजमेंट ने देश के अगल अगल हिस्सों में और नए पॉवर प्लांट को बनाएगी कंपनी का मैनेजमेंट कई राज्यों जैसे झारखण्ड , मध्यप्रदेश , कर्नाटका , राजस्थान , और गुजरात में अपना नया पॉवर प्लांट बनने के ऊपर काम कर रही है I

इन पॉवर प्लांट का काम कम्पलीट हो जाने पर कंपनी 7,000 MW का अतिरिक्त बिजली उत्पन्न कर पायेगी I
जैसे ही कम्पनी की नए पॉवर प्लांट तैआर होगी कंपनी की सेल में बढ़ोतरी होगी जिससे कम्पनी के बिज़नस में भी बढ़ोतरी होगी और उसके प्रॉफिट में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी I कम्पनी की प्रोडक्शन में बढ़ोतरी को देखते हुआ हमें ऐसा लगता है की कम्पनी का शेयर तेजी से ऊपर जाएगी I
और इस कम्पनी का शेयर Adani Power Share Price Target 2024 के लिए ये कंपनी 440 के प्राइस लेवल को छु सकती है और अगर ये कम्पनी इस लेवल में जाएगी तो जरुर ये इसके बाद 460 के प्राइस लेवल को भी छुएगी I
Adani Power Share Price Target 2025:
Adani Power गवर्मेंट और अगल अलग तरीके के प्राइवेट कम्पनी के साथ अपना पार्टनरशिप बनने के ऊपर फोकस कर रही है जिसके लिए कम्पनी Agreement कर रही है जिससे उसकी पॉवर सेक्टर में पोजीशन मजबूत बने रहे I
कंपनी की कोशिश है की देश के अन्दर सभी राज्य सरकार और दुसरे दुसरे आद्योगिक संस्था के अच्छे रिलेशनशिप बनाये और उनके साथ Power Purchase Agreement करे ताकि ये राज्य सरकारे और ये आद्योगिक संस्था कम्पनी से लम्बे समय तक पॉवर की खरीददारी करती रहे कम्पनी ने अभी तक कई सारे Long Term Purchase Agreement किया है I
जिससे कम्पनी के सेल्स में अच्छी ग्रोथ बनी रहेगी आने वाले सालो में Adani Power अपने इन Agreement को राज्य सरकर और आद्योगिक कंपनियों के साथ और आगे के वर्षो के लिए भी बढ़ाएगी I
कंपनी जानती है की जैसे ही ये Agreement हो जाता है ये पॉवर खरीदने वाली कम्पनी उनके लॉन्ग टाइम Customer बन जायेंगे जिससे इस कम्पनी की ग्रोथ लम्बे समय तक आपको दिखाई देगी कम्पनी का सेल्स लम्बे समय तक बने रहने के करना इस स्टॉक का टारगेट Adani Power Share Price Target 2025 के लिए 550 रूपए होगा और इस प्राइस के लेवल को छूने के बाद कम्पनी का शेयर 600 के लेवल तक भी जाते हुए दिखाई देगा I
Adani Power Share Price Target 2026:
अगर हम बात करते है Adani Group की कंपनियों का तो इसके अन्दर बहुत सारी कम्पनी आती है और उनमे से सारी कंपनिया अपने ही सेक्टर के छोटी कंपनियों का अधिग्रहण करती आ रही है Adani Power ने भी कई सरे अधिग्रहण किया है I
अपने ही सेक्टर के छोटी कंपनियों का जिससे इस कम्पनी का पॉवर सेक्टर में बहुत ही दबदबा हो गया है और आगे भी ये कंपनी अपने सेक्टर की छोटी कंपनियों का अधिग्रहण करेगी I
जिससे इस कम्पनी को बढ़त मिलती रहे I कम्पनी के मैनेजमेंट का पूरा फोकस कम्पनी के ग्रोथ के ऊपर है और किसी छोटी कंपनी के अधिग्रहण से कम्पनी के ग्रोथ में बहुत ही बढ़ोतरी होती है जिससे कम्पनी के मैनेजमेंट का फोकस अधिग्रहण के ऊपर भी बहुत ज्यादा है I
कम्पनी जब अपने सेक्टर के किसी कम्पनी का अधिग्रहण करती है तो उससे कम्पनी के सेल्स में उसके बाद उसके प्रॉफिट और फिर कम्पनी के शेयर प्राइस में बहुत ही बढ़ोतरी होती है किसी कम्पनी को ग्रो करने का ये तरीके बहुत ही सफल तरीका में से एक है जिस पर Adani की कंपनी हमेशा से माहिर है I
कम्पनी की बड़ते हुए बिज़नस को देखते हुए Adani Power Share Price Target 2026 तक कम्पनी से अच्छी Return की उमीद किया जा रहा है ये कम्पनी 2026 तक 700 रूपए तक जा सकती है और ये कंपनी इस लेवल को पा लेगी तो इसका अगला टारगेट 740 रुपया होगा जो की एक अच्छा Return माना जा सकता है I
Adani Power Share Price Target 2030:
अगर हम बात करे तो पूरी दुनिया और साथ ही साथ भारत में भी पड़ती हुयी Polution को देखते हुए सरकार की रुझान Clean Energy की ओर बढ़ा है और सरकार चाहती है की देख में ज्यादा से ज्यादा बिजली का उत्पादन ग्रीन एनर्जी से हो जिससे देश का वातावरण शुद्ध बना रहे जिसे Adani पॉवर कम्पनी अछे से समझती है I
और कम्पनी ने दुनिया का पहला सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट को बनाया ही जिससे पर्यावरण को बहुत ही कम नुकसान होगा और कम्पनी इसी तरीके के Suparcritical Thermal Power Plant देश के अगल अगल हिस्सों में भी बनाएगी जिससे अगर कल को सरकार ग्रीन एनर्जी के लिए दबाव डाले तो इससे Adani पॉवर की ग्रोथ में कोई भी फर्क न पड़े I
इसके साथ ही कम्पनी और भी कई स्त्रोत जिससे ग्रीन एनर्जी मिलती है जैसे को सोलर , और कई सारी रिन्यूएबल एनर्जी के ऊपर काम कर रही है जिससे कम्पनी के पॉवर उत्पादन में उनका पोर्टफोलियो Diversify रहे जिससे कम्पनी की ग्रोथ लम्बे समय तक बने रहे और सरकार भी ऐसे कम्पनी का साथ दे I
कम्पनी की इन Strategy को देखते हुआ Adani Power Share Price Target 2030 के लिए हमें इसके इन्वेस्टर के लिए एक बहुत ही अच्छा Return देखने को मिलेगा जो की होगा 2000 का यानि कम्पनी लॉन्ग रन में एक Multibagger स्टॉक साबित होगा I
Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table:
Year | Adani Power Share Price Target |
First Target 2023 | 360 रुपय |
Second Target 2023 | 380 रुपय |
First Target 2024 | 440 रुपय |
Second Target 2024 | 460 रुपय |
First Target 2025 | 550 रुपय |
Second Target 2025 | 600 रुपय |
First Target 2026 | 700 रुपय |
Second Target 2026 | 740 रुपय |
Target 2030 | 2000 रुपय |
Also Read – LIC Share Price Target 2024, 2025, 2030 शानदार मौका in Hindi
Future of Adani power share:
- अगर हम बात करे Adani Power के भविष्य की तो यंहा पे इस कम्पनी के फ्यूचर ब्राइट होने वाला है क्योकि लोगो की जिंदगी में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की उपयोगिता बढती जा रही है I
- आज इन्सान हर तरीके से इलेक्ट्रान मशीनो से घिरा हुआ है बिना बिजली के अब इस दुनिया का अस्तिस्व ही नहीं लगता है और अगर हम बात करें बिजली की खपत की तो भारत में इसकी खपत बहुत ही बड़ने वाली है I
- क्योकि हमारे देश का शहरीकारण बहुत तेजी से हो रहा है और सरकार भी दूर दरस्त के गावो को बिजली से जोड़ने के लिए अगल अलग योजना पर काम कर रही है जिससे बिजली की खपत बढेगी और इसका फायदा बिजली बनने वाली कंपनियों को होगा जिसमे से एक कंपनी Adani Power होगा I
- कंपनी को अपने ग्रोथ को बढाने के किये जो कुछ भी करना है उसे वो कर रही है जिससे कंपनी एक समय में देश के सबसे बड़े पॉवर प्रोडक्शन कम्पनी के रूप में उभरेगी I
- और सरकार भी जानती है जी बिजली की खपत को आगे कैसे सबकुछ होने वाला है इसलिए सरकार बिजली बनाने वाली कम्पनी को भी ग्रो करने के लिए जोर दे रही है Adani Power को लेकर हमारी राय बहुत ही बुल्लिश है I
Risk of Adani power share:
- Adani power की रिस्क की बात करें तो कम्पनी के ऊपर बढता हुआ कर्ज चिंता का का करण हो सकता है कम्पनी ने अपने अगल अलग राज्यों में नए नए प्लांट को बनने के लिए बहुत सारे कर्ज बैंक से ले रखा है जिससे कम्पनी का बहुत सारा प्रॉफिट बैंक का कर्च के रूप में चला जाता है I ऐसे में अगर कम्पनी के सेल्स में गिरावट से कम्पनी के Profite में प्रभाव पड़ेगा जिससे कम्पनी को उसके कर्च चुकाने में समस्या हो सकती है I
- दूसरी समस्या इस कम्पनी के साथ ये हा की ये कंपनी पॉवर जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूटर के कार्य पर है जिसमे समय समय पर भारी इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है जिससे कम्पनी को बैंक से कर्ज लेना पड़ता है और अगर ये कंपनी बैंक से कर्ज लेकर अपनी छमता को नहीं बढाती है तो भी ये कम्पनी अपने कॉम्पिटिटर से पीछे हो सकती है I
मेरी राय:-
लम्बे समय के लिए Adani Power Share Price Target अच्छा प्रदर्सन करेंगा चुकी ये एक ऐसे सेक्टर में काम करता है जिसका भविष्य आगे अच्छा लगता है और पॉवर की डिमांड आने वाले समय में जरुर बड़ने वाली है I लेकिन एक स्टॉक में इंटर होने से पहले आपको इसके वैल्यूएशन को भी एक बात जरुर देख लेना चाहिए क्योकि अगर आप ज्यादा वैल्यूएशन में इंटर करते है तो आपका Return थोडा कम हो सकता है I
FAQs
-
भविस्य के नजर से Adani power share कैसा रहेगा?
Adani पॉवर एक पॉवर जनरेशन का कार्य करती है और आने वाले समय में पॉवर की खपत बड़ने वाली है जो निश्तित ही इस स्टॉक को इसका फायदा मिलेगा और शेयर लम्बे टाइम में अपने इनवेटर को अच्छा Return देगा I
-
कब Adani Power के Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब Adani Power का शेयर में थोडा करेक्सन दिखाई दे तो आपकी इसके अन्दर इंटर करना है आपको लम्बे समय के लिए इस शेयर को खरीदना है I
-
क्या Adani Power कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
नहीं, Adani Power कम्पनी के ऊपर बहुत सारे कर्ज है जो की कंपनी के लिए आगे चलकर समस्या बन सकता है I इस सेक्टर की कम्पनी को समय समय पर अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढाने के लिए कर्ज लेना होता है जिससे ऐसे कोम्प्पनियो के ऊपर बहुत कर्ज हो जाता है I
Also Read – IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 Multibagger
2 thoughts on “Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई”