Share Market मे CMP क्या होता है? | CMP Full Form In Share Market In Hindi 2023

आज हम जानने वाले है की आखिर CMP क्या होता है , इसको कंहा यूज़ किया जाता है आप कैसे किसी शेयर का CMP देखा सकते है I
Introduction: –
पहले के टाइम में शेयर मार्केट में ट्रेड करना बहुत ही मुस्किल काम हुआ करता था क्योकि पहले अभी की तरह सब कुछ डिजिटल नहीं था कई सरे फाइल और पन्नो में शेयर मार्केट से related जानकारिया होती थी जिसकी खो जाने , जल जाने की घटनाये बहुत होती थी जिससे इन्वेस्टर को बड़ा घटा उठाना पड़ता था और साथ ही ऑफलाइन होने के कारण ये सभी प्रक्रिया बहुत ही जटिल और टाइम लेने वाला था फिर धीरे धीरे ऑनलाइन का जमाना आया जो की अब सब कुछ बहुत ही इजी बना देता है I
हालांकि, इस आसान पहुंच के साथ, एक कठिन सीखने की अवस्था भी आती है। उन लोगों के लिए जो technical और technical शब्दों से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हैं, कुछ के लिए इन stock ट्रेडिंग ऐप्स का यूज़ व्यापार के लिए एक बहुत ही चुनौती की तरह लग सकता है। फ़ोन की एक स्क्रीन में ग्राफ़, प्राइस और व्यापारिक मात्रा जैसी बहुत सी जानकारी फिट होने के साथ, कई शब्दों को संक्षिप्त या संक्षिप्त रूप में बदल दिया गया है। नतीजतन, किसी को पहली बार में इंटरफ़ेस चुनौतीपूर्ण लग सकता है I
Full Form Of CMP In Hindi: –
CMP क्या होता है तो CMP का Full Form होता है Current Market Price?
CMP क्या होता है? | What is CMP in Hindi:-
CMP क्या होता है CMP का मतलब होता है Current Market Price जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यानि अभी का प्राइस , जब कोई शेयर अपने ट्रेडिंग दिन ( सोमवार से शुक्रवार ), अपने ट्रेडिंग टाइम ( 9:15 से 3:30) के बीच जिस भी प्राइस में चल रहा है उसी को हम CMP कहते हैI
मान लेते है अगर रिलायंस के शेयर अभी 12 बजे 2000 के प्राइस पर बिक रहा है तो उस 2000 रूपए को रिलायंस का CMP यानि करंट मार्केट प्राइस कहेंगे I या फिर दुसरे शब्द में बोले तो अगर आप किसी कम्पनी के शेयर का शेयर प्राइस देख रहे है तो उस समय उस शेयर का जो भी प्राइस देखा रहा है उसी को CMP कहते है I ये CMP अपने ट्रेडिंग (मार्केट ओपन ) के टाइम पर हर वक्त बदलते रहता है ये कभी ऊपर जाता है तो कभी निचे आता है फिर कभी स्थिर भी होता है लेकिन स्थिर रहता ये कुछ ही second के लिए होता है I CMP क्या होता है अब आप जान गये होंगे I
किसी कम्पनी के शेयर का CMP कंहा से देखे:-
किसी कम्पनी का CMP देखना कहते तो आप सिंपल से गूगल में उसे सर्च कर सकते है आपको सर्च करना होगा जैसे की अगर आपको रिलायंस के शेयर यानि CMP देखना है तो गूगल में सर्च कीजिए
रिलायंस शेयर प्राइस और आपको कुछ ऐसा रिजल्ट दिखेगा I

उस इमेज में आपको जो 2508.50 INR दिख रहा है उसे ही CMP कहते है ये प्राइस अभी स्थिर है क्योकि अभी मार्किट क्लोज है जैसे ही अगले दिन मार्केट ओपन होगा आपको इस प्राइस में up एंड डाउन दिखाई देगा I
इस इमेज में अगर ध्यान से देखे तो आपको और कई सारे जानकारी भी मिलेगी जैसे की इस शेयर के चार्ट दिखाई दे रहा है और साथ ही आप ये शेयर आज 2.69% यानि 69.30 रूपए के नुकसान पर बंद हुआ है इसके अलावा इसमें आपको और बहुत सी जानकारी मिल जाएगी I
किसी कम्पनी के शेयर का GMP (Current Market Price) कौन तय करता है?
किसी कम्पनी के शेयर का GMP मार्केट के ट्रेडर तय करते है जो इन शेयर को आपस में खरीद या बेच रहे है उन्ही ही ट्रेडर कहते है और इन्ही की वजह से ये शेयर के प्राइस ऊपर निचे होता है I
क्या किसी कंपनी के शेयर को उसके GMP प्राइस में खरीदना होता है?
किसी कम्पनी के शेयर को आप उसके GMP पर भी खरीद सकते है या फिर उससे कम या ज्यादा भाव में भी अगर ABC नाम की कोई कम्पनी 100 रूपए में ट्रेड कर रहा है और आप उसे 98 में खरीदना चाहते है तो आपको 98 रुपीस का buy आर्डर प्लेस कर देना है जब कोई इन्वेस्टर भी 98 के प्राइस पर उसी शेयर को सेल का ऑर्डर प्लेस करेगा तो आप दोनों का वैल्यू मैच हो जाएगा और आर्डर execute हो जाएगा और आपको आपका शेयर 98 उपाय में मिल जाएगा I
FAQs
Full Form of CMP
Current Market Price
Full Form of LTP
Last Traded Price
Full Form of GMP
Grey Market Premium
Also Read –
1 thought on “Share Market मे CMP क्या होता है? | CMP Full Form In Share Market In Hindi 2023”