Ghanshyam Yadav Trader Tech Net Worth In Hindi (2023) घनश्याम यादव जीवन परिचय

Ghanshyam Yadav Trader | Ghanshyam Yadav trader Age | Ghanshyam Yadav trader Net Worth I Ghanshyam Yadav Trader Tips
Ghanshyam Yadav Trader कौन है ?
Ghanshyam Yadav trader शेयर मार्केट ट्रेडर है जो फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं और टेक्निकल एनालिसिस की अच्छी जानकारी रखते हैं और उन्होंने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छा रिटर्न बनाया है और वह अपने शेयर मार्केट ट्रेडिंग के प्रॉफिटेबल स्ट्रेटजी के लिए जाने जाते हैं, घनश्याम यादव शेयर मार्केट के एक फुल टाइम आप्शन buyer ट्रेडर है I

Ghanshyam Yadav Trader Age:
उनकी उम्र अभी 36 इयर है I
Ghanshyam Yadav Trader Wiki Bio:
Full Name | Ghanshyam Tech |
Date Of Birth | 30 Sep 1986 |
Age | 36 Year |
Home Town | Deoria |
Address | Navi Mumbai India |
Religion | Hindu |
Education | Graduate |
Profession | Professional Trader ( Option buyer ) |
Height | 5.9 Feet |
Weight | 65-69 |
Hobbies | Stock Market Trading, Teaching, Village Life |
Ghanshyam Tech कहते है – सफलता के 3 सूत्र – कान और मुँह बंद रखो आँखो से सिर्फ लक्ष्य को देखो और आगे बढ़ते रहो सफलता जरूर मिलेगी – बाकि जैसी जिसकी सोच
Ghanshyam Tech Trader Youtube:
Youtube | 1 Art Of Trading |
2 Ghanshyam Tech | |
Facebook link click here |
Ghanshyam Yadav Trader Friends & Family:
Father | Farmer |
Mother | Housewife/ Homemaker |
Wife | Homemaker |
Family | Father, Mother, and Kids |
Married Status | Married |
Ghanshyam Tech Education:
School | Local School Deoria |
Collage | Maharastra Mumbai |
Degree | B.Tech |
Ghanshyam Yadav Net Worth:
Net Worth | Estimated 50-80 Crore INR. |
Income | 50 lakh/mo |
Family Class | Self Made Rich |
Ghanshyam Yadav Classes:
उनकी तारीख 26 दिसम्बर 2022 तक कोई भी पेड क्लासेस नहीं है लेकिन उनकी दो you tube चैनल है जिसके जरिये वो लोगो को ट्रेडिंग सिखाते है I
Channel No 1 | 1 Art Of Trading |
Channel No 2 | 2 Ghanshyam Tech |
Ghanshyam Tech Twitter:
Twitter A/c | Click Here |
Ghanshyam Tech कहां के रहने वाले हैं एवं उनकी प्रारंभिक शिक्षा:-
Ghanshyam Yadav Trader UP (Uttar Pradesh) स्टेट के रहने वाले हैं, उनका शहर देवरिया है जो कि UP का ही एक छोटा सा शहर है जो गोरखपुर से 50 किलोमीटर की दुरी पर है I
उनकी बेसिक एजुकेशन कानपुर में हुई है I उनके पिताजी ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ग्रुप डी के कर्मचारी थे Iउनकी हाई स्कूल एजुकेशन कानपुर में कंप्लीट हो जाने के बाद उन्होंने 2006 में अपने एजुकेशन को कंप्लीट करने के लिए मुंबई चले गए I
मुंबई में उन्होंने 2009 से 2010 के बीच में ग्रेजुएशन के साथ साथ ट्रेडिंग भी किया करते थे I सुबह के टाइम में वो कॉलेज जाया करते थे और नाइट में गार्ड की नौकरी करते थे और इन्हीं टाइम में वह समय निकालकर शेयर मार्केट की ट्रेडिंग को धीरे-धीरे सीख रहे थे उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई 2010 में कंप्लीट हो गई I
Ghanshyam Yadav सर को ट्रेडिंग करने का आईडिया कहां पर है:-
Ghanshyam Yadav Trader सर जो अपने एजुकेशन के लिए 2006 में मुंबई गया थे तो वहां पर उनके चार दोस्त थे और चारों दोस्त में से एक दोस्त के पिताजी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग किया करते थे I
उनके दोस्त के पिताजी दिन भर घर में ही बैठा रहा करते थे, कुछ काम नहीं करते थे तब एक दिन उसने अपने दोस्त से पूछा की तुम्हारे पिताजी काम पर नहीं जाते हैं और दिन भर घर में ही बैठे रहते हैं तो तुम लोग का घर कैसे चलता है, तब उसके दोस्त ने घनश्याम सर को बताया की उसके पिताजी शेयर मार्केट ट्रेडर एवं इन्वेस्टर है, और शेयर मार्केट से उनका पैसा आता है जिससे हमारा घर चलता है I
तब घनश्याम यादव जी को शेयर मार्केट के बारे में पता चला और उसी दिन से वह भी जान गए कि शेयर मार्केट से पैसा बनाया जा सकता है और ऐसे भी घर चलता है और उन्होंने अपने दोस्त के पिताजी से शेयर मार्केट की थोड़ी-थोड़ी नॉलेज लेना शुरू कर दिया इस प्रकार से शेयर मार्केट में आ गए I
Ghanshyam Yadav Trader जी के जिंदगी के स्ट्रगल:-
2009 में 2010 में अपने ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद Ghanshyam Yadav सर जी को एक कंपनी में नौकरी मिल गई वहां पर उस कंपनी का टाइमिंग 11:00 बजे से शुरू होता था और 11:00 बजे से ठीक 1 घंटा पहले यानी सुबह 10:00 से 11:00 के बीच में वो ट्रेडिंग किया करते थे 2009-10 के टाइम पर मार्केट 10:00 बजे खुला करता था I
और उनको जो भी सैलरी मिलती थी I उसका वो 30 से 40 परसेंट हिस्सा मात्र 5 से 10 दिनों में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके लॉस् कर दिया करते थे क्योंकि मुंबई शहर में रहते थे अरे कंपनी में काम कर रहे थे इसलिए उसके गांव से उनके पिताजी उनसे पैसे की उम्मीद किया करते थे लेकिन घनश्याम सर तो अपना सैलरी का 30%-40% हिस्सा शेयर मार्केट में ही लॉस् कर दिया करते थे और उनके पास गांव भेजने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे इसलिए वह बाद में पार्ट टाइम नो पार्किंग होल्डिंग, खंभों में बैनर चिपकाने का काम भी किए हैं इस तरीके से उनकी जिंदगी में बहुत संघर्ष भरी रही है I
Ghanshyam Yadav Trader सर के जिंदगी का सबसे गलत फैसला और सबसे अच्छा फैसला:-
Ghanshyam Yadav Trader सर कहते हैं की जब वह ट्रेडिंग करके अपने सलरी का 50% पैसा बना रहे थे तब उन्होंने डिसाइड किया किया वह नौकरी को पूरी तरीके से छोड़कर पूरे टाइप ट्रेडिंग करेंगे यही उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था और यही उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला भी था I
वह कहते है कि जब वह जॉब में जाया करते थे और एक-दो घंटे ट्रेडिंग किया करते थे तब उनको प्रॉफिट हो रहा था, लेकिन जब उन्होंने नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम ट्रेडर बन गए तो उनको लॉस् होने लगी उनका कहना है कि यह लॉस् उनको इसलिए हो रहा था क्योंकि वो ओवर ट्रेडिंग कर रहे थे I
घनश्याम यादव सर कहते हैं कि जब उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर फुल टाइम ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया तो लगातार 2 से 3 महीनों तक लॉस् कर रहे थे और उनका सारा कैपिटल जीरो हो गया था उन्होंने जो पार्ट टाइम काम करके जो पैसे इकट्ठा किए थे वह सब भी जीरो हो गया था
Ghanshyam Yadav Trader सर जी के जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट:-
Ghanshyam Yadav Trader सर कहते हैं की जब उन्होंने जॉब छोड़ कर फुल टाइम ट्रेडिंग करना शुरू किया तब वो लगातार 2 महीनों loss ही कर रहे थे और और उनका सारा सेविंग जीरो हो गया था और उनके पास ट्रेडिंग करने के लिए कुछ भी पैसे नहीं बचे थे तब उनकी वाइफ ने अपने जेवर उन्हें दिए और उन्होंने अपनी वाइफ के जेवर को बेचकर ₹50000 से फिर से ट्रेडिंग करना शुरू किया I
लेकिन इस बार वो कोई भी गलती नहीं करना चाहते थे क्योकि अगर इस बार वो फ़ैल हो जाते है तो उनको वापस से नौकरी करनी पड़ेगी इसलिए उन्होंने देखा कि वह कहां पर गलती कर रहे हैं क्या उनका स्ट्रांग पॉइंट है और उनका क्या विकनेश पॉइंट है इन सब चीजों को ध्यान से देखने पर उनको पता चला कि वह अपने ट्रेडिंग दिन के शुरुआत में तो प्रॉफिट कर रहे हैं लेकिन बाद में ओवर ट्रेडिंग की वजह से loss कर रहे हैं और इस चीज को वह सुधार के फिर से ट्रेडिंग में काम करना शुरू किये और उनको सफलता मिलने लगी और उन्होंने कभी दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा I
Ghanshyam Yadav Trader सर जी नए ट्रेडर को क्या सीख देते हैं:-
- Ghanshyam Yadav सर जी करते हैं की ट्रेडर को सबसे पहले अपने रिस्क को decide करना चाहिए अपने रिस्क को मैनेज करने आना चाहिए आपको अपने रिस्क को मैनेज करके ही चलना है क्योंकि अगर आपका पैसा जीरो हो गया तो आप वापस से खड़ा नहीं हो पाएंगे I
- Ghanshyam Yadav सर जी कहते हैं कि शेयर मार्केट में बड़ा पैसा तब बनता है जब अपने जब आप अपने प्रॉफिट के पैसे को दांव पर लगाते हैं ना कि अपने खुद के कैपिटल को वह कहते हैं कि खुद का कैपिटल शुरू में शेयर मार्केट को समझने के लिए सीखने के लिए यूज करें और अपने प्रॉफिट के पैसे को रिस्क में डाले I
- वो कहते है की आपको ओवरट्रेडिंग नहीं करना है यंहा पर ओवर ट्रेडिंग का मतलब यहां पर दो प्रकार से होता है
- पहला – अगर मान लो अगर आपके पास ₹50000 है तो आपको ढाई लाख रुपए मार्जिन लेकर ओवर ट्रेडिंग नहीं करना हैI
- दूसरा – अगर आप एक दिन 10000 का ट्रेडिंग कर रहे हैं तो आपको दूसरे दिन भी 10000 का ट्रेडिंग ही करना है और इसे धीरे-धीरे बढ़ाना है प्रॉफिट होने पर बढ़ाना है अगर आप 1 दिन 10000 का ट्रेडिंग करते हैं और उसमें ₹2000 प्रॉफिट करते हैं और अगर दूसरे दिन आप 40000 में ट्रेडिंग करेंगे और अगर आपको loss होता है तो आपका पुरे हफ्ते का ही प्रॉफिट एक ही दिन में चला जाएगा I
- आपको हमेशा प्रॉफिट के पैसे में ही रिस्क लेना है I
- आपको अगर आप किसी दिन ट्रेडिंग करके 10000 बना लेते हैं तो आपको कोशिश करना है कि उसमें से कुछ प्रॉफिट आपको घर लेकर जाना है और 20% पैसा यानि 2000 में ही रिस्क लेकर ट्रेड करना है जब आप इस तरीके से ट्रेडिंग करते हैं तब आप एक सफल ट्रेडर बन जाते हैं I
- अगर आपका पहला ट्रेड लॉक में चला जाता है तो आपको रिस्क लेकर दूसरा ट्रेड जबरदस्ती नहीं लेना है I
- अगर आप मार्केट से जबरदस्ती करेंगे तो मार्केट आपको अभी पैसे नहीं देगा अगर आपको loss होता हिया तो loss बुक करके किसी अछे दिन फिर से शुरू करें
- Ghanshyam Yadav सर जी कहते हैं कि आपको उतने ही पैसे में रिस्क लेकर ट्रेडिंग करना चाहिए जितने पैसे को अगर आप 21 दिन तक भी loss करते हैं तो आपको किसी प्रकार से टेंशन नहीं आएगा उतना ही अमाउंट पर आप ट्रेडिंग करें I
- Ghanshyam Yadav सर जी कहते हैं कि आपके पास 2 साल का पैसों का बैकअप होना चाहिए अगर आप एक जिम्मेदार इन्सान है और आपके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं तो आपके पास कम से कम 2 साल का जरूरी खाने-पीने स्कूल फीस घर का किराया बिजली इन सभी के लिए पैसों का बैकअप होना चाहिए तभी आपको ट्रेडिंग में आना चाहिए क्योंकि ट्रेडिंग से पहले दिन से ही प्प्रोफिट होगा ये आप नहीं कह सकते I
Ghanshyam Yadav Trader जी के बारे में पड़कर आपका कैसा लगा अपना जवाब कमेंट बॉक्स में जरुर दे I
Ghanshyam Yadav Trader कोन से स्टेट से है ?
Ghanshyam Yadav उत्तर प्रदेश स्टेट से हैI
Ghanshyam Yadav Trader की उम्र कितनी है ?
उनकी उम्र अभी 36 वर्ष है I
Ghanshyam Yadav Trader ने अपनी स्टॉक मार्केट की जर्नी कब शुरू किया था ?
उन्होंने 2009-10 में अपने ट्रेडिंग की शुरुवात की थी I
No Risk No Gain.