LIC Share Price Target 2024, 2025, 2030 शानदार मौका in Hindi

LIC Share Price | LIC Share Price NSE, BSE | LIC Share Price Prediction | LIC | LIC Share Price Target 2024, 2025, 2030
LIC Share Price Target 2024, 2025, 2030:
LIC भारत की सबसे बड़ी और जानी मानी जीवन बिमा कम्पनी है I LIC को देश की सबसे बड़ी निवेशक कम्पनी के रूप में भी जाना जाता है I इस कम्पनी की स्थापना की बात करे तो इसकी स्थापना सन 1956 में हुई थी I LIC का मुख्य ऑफिस मुंबई में है I इसके अलावा 2500 से भी ज्यादा कार्यालय देश के कई सारे शहरों में स्थित है और अगर LIC एजेंट की बात करें तो पुरे देश 14 लाख से भी ज्यादा एजेंट इसके लिए काम करते है I

LIC का अगर हम मार्केट शेयर की बात करें तो उसकी मार्केट शेयर अभी 66.2 परसेंट है I इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आपका LIC SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2030 के लिए क्या होना चाहिए I
कम्पनी कई प्रकार के Insurance प्रोडक्ट बेचती ही जैसे की :
- Participating insurance
- नॉन- Participating प्रोडक्ट्स
- सेविंग insurance प्रोडक्ट
- टर्म insurance प्रोडक्ट्स
- हेल्थ insurance, एन्युटी और पेंशन प्रोडक्ट
LIC SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2030:
- LIC Share Price Target 2024:
- LIC Share Price Target 2025:
- LIC Share Price Target 2030:
LIC Share Price Target 2024:
LIC का आईपीओ 4 May 2022 को आया था I तब इस कम्पनी ने IPO के जरिये लगभग 20554 करोड़ के शेयर की पेशकश शेयर होल्डर को किया गया था I IPO का प्राइस बैंड 902 रू से 949 रू के बिच में तय किया गया था I और LIC का IPO शेयर मार्केट में 826 रूपए में लिस्ट हुआ था I
जो की इसके इशू प्राइस से 12 परसेंट कम था यानि की LIC के इन्वेस्टर को listing के पहले ही दिन से नुकसान उठाना पड़ रहा है I
जैसा की आप निचे दिए गये फोटो में देख सकते है LIC का शेयर अपने listing रेट 826 से, अपने सबसे निचले प्राइस 589 पर आया था और ये अभी 690 पर आज डेट 26-12-2022 को ट्रेड कर रहा है जो की हमरे अनुसार ये 2024 तक वापस अपने पुराने लेवल को टच करेगा और इसके ऊपर जाएगा और ये प्राइस होगा 897 रूपए का जो की 690 आज के प्राइस से लगभग 30 परसेंट ऊपर है यानि की आपको 690 के प्राइस से 2024 में 30 परसेंट ऊपर जाने की उमीद है I LIC Share Price Target 2024 – 897

LIC Share Price Target 2025:
अगर हम कम्पनी के प्रॉफिट और लोस स्टेटमेंट को देखते है और अगर साल 2017,18,19,20,21,22 के सेल्स को देखते है तो आप पाएंगे की कम्पनी का सेल्स हर फाइनेंसियल इयर में बड रहा है I जो की कम्पनी के लिए अच्छी बात है और आप अगर नेट प्रॉफिट को देखे तो भी आप पाएंगे की नेट प्रॉफिट जो की साल 2017 में 2232 करोड़ था I

जो की साल 2022 में बड़कर 4043 करोड़ हो चूका है यानि की लगभग 2017 से देखे तो ठीक डबल प्रॉफिट I इस प्रॉफिट को देखते हुए LIC के लिए 2025 का शेयर प्राइस टारगेट पिछले टारगेट से 40 परसेंट जायदा यानि 966 रूपए लगता है I LIC Share Price Target 2025 – 966
LIC Share Price Target 2030:
अगर हम LIC के कॉम्पिटिटर की बात करे तो LIC के सारे कॉम्पिटिटर की ROCE और ROE, LIC की तुलना में काफी कम जो की अच्छी बात है LIC के मार्केट कैप अभी 434866.92 है जो की उसके बाकि के कॉम्पिटिटर से लगभग 4 गुना है I और जब हम सारे कंपनी के PE Ratio को देखते है तो भी LIC का ही PE सबसे कम नजर आता है I जो की 22 के PE पर है I

कम्पनी के अभी तक के ख़राब प्रदर्शन लेकिन insurance सेक्टर में अच्छी मार्केट शेयर और एक भरोसेमंद नाम होने के कारण मै इस शेयर में काफी बुलिश हु और मेरा इस शेयर के लिए अगला 2030 का टारगेट 4830 का है यानि कम्पनी 2030 तक अपने 2025 के टारगेट से 4 गुना तक बड सकता है I LIC Share Price Target 2030 – 4830
LIC Share Price Target 2024: | 897 रू |
LIC Share Price Target 2025: | 966 रू |
LIC Share Price Target 2030: | 4830 रू |
Also Read – IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 Multibagger
LIC (Life Insurance Corporation of India ) strength:
- LIC एक Insurance और इन्वेस्टमेंट दोनों टाइप की कम्पनी है I ये लोगो को insurance के साथ फिक्स Return का भी भरोसा देती है और साथ ही लोग LIC के ऊपर विश्वाश करते है I
- LIC पूरी तरीके से इंडियन गवर्मेंट की ही ‘कंपनी है IPO में कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद भी इंडियन गवर्मेंट के पास इसकी ज्यादा हिस्सारी है I जिससे लोगो का और भी भरोसा इस कंपनी के ऊपर बड जाता है I
- LIC के पास 14 लाख से भी ज्यादा एजेंट्स है जो की LIC के लिए नए Insurance पालिसी लेके आते है LIC के ज्यादातर Insurance कवरेज एक फिक्स्ड return के साथ आते है इसलिए उनके एजेंट के लिए ये पोलिसी को बेचने में कभी सहोलियत होती है I
- लाइफ Insurance और इन्वेस्टमेंट के लिए लोग LIC के ऊपर बहुत ही भरोसा करते है जो की LIC के लिए उसके प्रोडक्ट सेल में काफी मदद करता है I LIC का मतलब यंहा भारत में बरोसा और भरोसा का मतलब LIC है I
- Lic लगभग 39 लाख करोड़ के एसेट को मैनेज करती है जो की भारत के जितने भी Mutual Fund है उनके सभाले गये एसेट से कंही ज्यादा है LIC जो पैसे Insurance के तौर पर लोगो से लेता है और उन पैसे को स्टॉक और बांड में निवेश करता है I India में अन्दर जितने भी स्टॉक, Stock Market में लिस्टेड है उनमे से लगभग 4 परसेंट की हिसेदारी अकेले LIC के पास है और साथ ही जितने RBI के पास गवर्मेंट बांड नही है उससे ज्यादा गवर्मेंट बांड LIC के पास है I
- LIC भारत की सबसे बड़ी Insurance कम्पनी है और दुनिया की ये 5 वी सबसे बड़ी insurer कम्पनी है I
- LIC Company पूरी तरीके से Debt फ्री कम्पनी है I
- कंपनी का ROE (Return on Equity) का ट्रैक रिकॉर्ड 76.4% रहा है जो की बहुत ही अच्छा है I
LIC (Life Insurance Corporation of India) Weakness :
- LIC के नए पालिसी की ग्रोथ बहुत ही कम है खास तौर पर शहरी क्षेत्रो में I
- LIC अपना मार्केट शेयर लगातार गवाता जा रहा है I
- कम्पनी जो भी Insurance+Investment प्रोडक्ट बेचती है उसमे उसका मार्जिन बहुत ही कम है I
- कम्पनी के शेयर अभी 41.8 के बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है जो की वैल्यूएशन के मामले में बहुत ज्यादा है I
- अगर कम्पनी के सेल्स ग्रोथ की बात करे तो कम्पनी का सेल्स ग्रोथ पिछले 5 सालो से बहुत ही कम है जो की 7.92 परसेंट का है I
- 77140 करोड़ का प्रॉफिट उनके other इनकम से आया है I जो की अच्छी संकेत नहीं है I
FAQs
LIC Share Price Target 2027
LIC Share Price Target 2027 is 1554.
LIC IPO Share Price Target 2023
LIC IPO Share Price Target is 826.
अगर आपको LIC SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2030 ये आर्टिकल पसंद आता है तो निचे दिए गये कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट जरुर करें I
4 thoughts on “LIC Share Price Target 2024, 2025, 2030 शानदार मौका in Hindi”