Lot Size क्या होता है ? | 1 Lot में कितने Share होते है ?

Lot Size क्या होता है और एक Lot में कितने Share होते है तो इसका जवाब बहुत ही सरल है Lot का मतलब होता है खेप या ढेर यानि एक तय संख्या जिसका यूज़ किसी खरीदी बिक्री के लिए किया जाता है I
Lot Size क्या होता है ? (What is Lot Size )
Lot Size क्या होता है तो इसका जवाब बहुत ही सरल है Lot Size का मतलब होता है एक संख्या जिसको किसी सेलर के द्वारा निर्धारित किया गया होता है और उसी संख्या में ही किसी वस्तु या किसी कम्पनी के Share को ख़रीदा या बेचा जाता है I
मैं आपको एक बहुत ही अच्छे उदाहरण से समझाता हु ये उदाहरण मैं आपके डे टू डे लाइफ से ही लेता हु कई बार आपको मार्केट से नीबू को खरीदना होता है तो आप सब्जी मार्केट में जाते है और आपको वंहा नीबू वाला 10 -10 नीबू के ग्रुप बनाकर आपसे नीबू बेचता है और वो बोलता है की एक ग्रुप में 10 नीबू है और अगर आपको लेना है तो पूरा ग्रुप यानि पूरा 10 ही नीबू लेना पड़ेगा तो I तो यहाँ पर 1 Lot = 10 नीबू I
2 लॉट = 20 नीबू I

यही सब कुछ Share Market में भी होता है जंहा पर एक्सचेंज के द्वारा किसी शेयर को बचने या खरीदने के लिए एक Lot Size को निर्धारित कर दिया जाता है I और उसी Lot Size में शेयर की खरीदी और बिक्री होती है I याद रखिये की नार्मल इक्विटी शेयर खरीदने के लिए आपको लॉट में शेयर को खरीदने की जरुरत नहीं है I Future और Option कॉन्ट्रैक्ट या IPO में शेयर को खरीदने के लिए आपको Lot Size की जरुरत होती है I
एक Lot में कितने Share होते है ?(How many shares are there in a lot)
एक Lot में कितने शेयर होता है तो ये कोई निर्धारत नहीं है की एक लॉट में कितने शेयर होंगे यह हर शेयर के लिए अलग अलग होता है और एक्सचेंज उसे बीच बीच में Revise भी करते रहता है जैसे की Future and Option कॉन्ट्रैक्ट के लिए ASIAN PAINTS LIMITED की 1 Lot की Size है 150 शेयर है यानि आप ASIAN PAINTS LIMITED के 150 शेयर से निचे शेयर नहीं खरीद सकते या तो आप 1 लॉट यानि 150 शेयर खरीदेंगे या फिर 150 के Multipal में खरीदेंगे यानि
150*2 = 300 या
150*3 = 450
कंहा कंहा पर शेयर को लॉट में खरीदना होता है?
- नार्मल इक्विटी मार्किट :
अगर आप किसी कम्पनी का शेयर नार्मल इक्विटी मार्केट से खरीदना चाहते है तो आपको शेयर लॉट में खरीदने की जरुर नहीं आप किसी भी संख्या में खरीद सकते है आप चाहे तो सिर्फ एक शेयर या दो शेयर करके खरीद सकते है I
- फ्यूचर और आप्शन कॉन्ट्रैक्ट :
लेकिन अगर आपको किसी कम्पनी के शेयर का आप्शन कॉन्ट्रैक्ट खरीदना है तो आप वंहा पर शेयर को उसके लॉट साइज़ के ही हिसाब से खरीद सकते है उससे कम नहीं खरीद सकते है हर कंपनी का लॉट साइज़ अगल अगल होता है I
- IPO ( Initial Public Offering )
अगर आप किसी कम्पनी के IPO के लिए Apply कर रहे है यानि IPO खरीदना चाहते है तो भी आपको शेयर को उसके Lot Size के हिसाब से ही खरीद सकते है उससे कम नहीं खरीद सकते या फिर आप Lot Size के Multiple में खरीद सकते है I
किसी शेयर के फ्यूचर और आप्शन कॉन्ट्रैक्ट के लॉट साइज़ कहा से देख सकते है :
Lot Size क्या होता है और एक Lot में कितने Share होते है ये जान लेने के बाद अब जानते है की किसी भी शेयर का फ्यूचर और आप्शन कॉन्ट्रैक्ट लॉट साइज़ की लिस्ट आप कंहा से देखा सकते है तो ये लिस्ट NSE के वेबसाइट से देखा सकते है जिसके लिंक निचे दिया गया है I
NSE WEBSITE – https://www.nseindia.com/products-services/equity-derivatives-nifty50
FAQs
किसी शेयर का लॉट साइज़ कोन निर्धारित करता है?
किसी शेयर का लॉट साइज़ स्टॉक एक्सचेंज निर्धारित करता है
क्या किसी शेयर का लॉट साइज़ बदलते रहता है ?
जी हा किसी शेयर का लॉट साइज़ सेबी के गाइड लाइन के अनुसार बदलते रहता है I
किसी शेयर का लॉट साइज़ कहा से देख सकते है ?
किसी शेयर का लॉट साइज़ स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है I
Also read –
2 thoughts on “Lot Size क्या होता है ? | 1 Lot में कितने Share होते है ?”