किसी कम्पनी का PE Ratio Kitna Hona Chahiye

1
PE Ratio Kitna Hona Chahiye

अखीर किसी कम्पनी का PE Ratio Kitna Hona Chahiye तो इसका जवाब अलग अलग हो सकता है किसी कम्पनी का PE Ratio Kitna Hona Chahiye ये उस कम्पनी के ऊपर निर्भर करता है I

किसी कम्पनी का PE Ratio Kitna Hona Chahiye (What should be the P/E ratio):

किसी कम्पनी का PE Ratio Kitna Hona Chahiye  इसका जवाब आसान है लेकिन इसे समझना कठिन है क्योकि किसी एक नंबर को हम सस्ता या महंगा नहीं कह सकते I

PE Ratio हर कम्पनी के लिए अलग अलग हो सकता है और हर तरह के कंपनी का वैल्यूएशन नुकलने के लिए हम P/E Ratio पर निर्भर नहीं रह सकते I

PE Ratio Kitna Hona Chahiye
PE Ratio Kitna Hona Chahiye

लेकिन फिर भी 15 से कम P/E Ratio की कम्पनी को सस्ता माना जाता है लेकिन अगर कोई कंपनी 15 के PE Ratio में मिल रहा है तो ऐसा नही ही की आपको वो कम्पनी खरीद ही लेनी चाहिए अगर कोई कंपनी 15 के पे में मिल रहा है तो आपको उसके कॉम्पिटिटर कम्पनी के PE को भी चेक करना चाहिए I आपको जानने की कोशिश करनी है की ये कम्पनी कम PE पर क्यू मिल रहा है I जैसे की 

अगर कोई कंपनी ABC है जिसका P/E Ratio 15 है और उसी कम्पनी के 3 कॉम्पिटिटर कम्पनी( x,y,z) है जिसका PE क्रमशः 

Company x – 13

Company y – 10

Company z –  11

तो इस स्थिति में कम्पनी ABC को महंगा माना जाएगा भले ही उसका PE 15 हैं I इसीलिए मैंने आपको ऊपर बताया है की किसी भी एक नंबर को सस्ता PE नहीं माना जा सकता, अगर आप किसी कम्पनी का वैल्यूएशन PE Ratio के आधार पर निकाल रहे है तो आपको साथ ही साथ उस कम्पनी के कॉम्पिटिटर कंपनी के P/E को भी check चाहिए I

दूसरा तरीका है किसी कम्पनी के P/E Ratio check करने का वो है उसी कम्पनी के एवरेज PE को check करना उदाहरण के लिए :

अगर कोई कम्पनी abc का 5 साल का एवरेज PE 20 है और उसी कम्पनी के 3 साल का एवरेज  PE 18 है और वो कम्पनी अभी 16 के PE में ट्रेड कर रहा है तो इसको भी हम सस्ता मान सकते है I और इसके अतिरिक्त इसी कम्पनी के PE को इसके कॉम्पिटिटर के PE के साथ check भी कर सकते है जिससे आपका दो बार PE का comparison हो जाएगा I अब  शायद आपको कुछ तो अंदाजा लग गया होगा की pe ratio kitna hona chahiye I

PE Ratio क्या होता है:

PE Ratio मतलब Price To Earning होता है PE Ratio का उपयोग किसी कंपनी के वैल्यू को check करने के लिए किया जाता है I किस कम्पनी का जब हम वैल्यूएशन करते है जब हमें जानना होता है की कोई कम्पनी शेयर मार्केट में अभी सस्ता मिल रहा है या महंगा तो इसे हम PE Ratio के द्वारा ही देखते है I

PE Ratio किन किन कंपनियों के लिए काम नहीं आता है:

कई सारी ऐसी भी कंपनी भी होगी है जिनका वैल्यूएशन आप P/E Ratio के आधार पर करना ठीक नही है जैसे की बैंकिंग , NBFC, लोन देने वाली कम्पनी,स्टील बनने वाली कम्पनी  इन कंपनियों का वैल्यूएशन आप इसके PE के बजाय PB Ratio से करेंगे तो ज्यादा कारगर होगा I

PE Ratio किन किन कंपनियों के लिए काम आता है:

आप किसी फार्मा, FMCG, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, आईटी कंपनी, के लिए P/E Ratio का उपयोग उनके वैल्यूएशन निकलने के लिए कर सकते है I

कम PE Ratio वाली कंपनी :

कई सारे लोग कहते है की हमें कम P/E Ratio वाले शेयर को खरीदना चाहिए जो की अच्छी बात है लेकिन आपको कई सारी ऐसे स्टॉक भी मिलेंगे जिसका PE 5 या 8 रहेगा और आपको इतने सस्ते P/E Ratio वाले स्टॉक से भी दूर रहना चाहिए I आपको खुद सोचना है की अगर कोई कम्पनी कोई कोई नहीं खरीद रहा है और वो कम्पनी बहुत ही सस्ते PE में मिल रहा है तो जरुर कुछ न कुछ गोलमाल है I

कोई कम्पनी अगर बहुत कम PE में मिल रहा है तो उसका कई सरे कारण हो सकते है जैसे की :

  • बहुत ज्यादा कर्ज वाली कम्पनी I
  • कम्पनी के कोई भी ग्रोथ न हो I
  • कम्पनी के ऊपर कोई केस चल रहा हो I
  • कम्पनी के प्रमोटर का सारा शेयर गिरवी रखा हो I
  • कम्पनी के कॉर्पोरेट गवर्नेंस में कोई इशू हो I
  • ज्यादातर PSU कम्पनी आपको ऐसे ही सस्ते PE Ratio में मिल जाएगा I जिसका कारण है ग्रोथ का न होना I

ज्यादा PE Ratio वाली कंपनी :

कई सरे आपको ऐसे भी स्टॉक मीलेंगे जिसका PE Ratio 100, 200, 300 या फिर कई के तो 500 के pe में भी मिलेगा I और इतनी मंहगी PE होने के बावजूद आपको लोग इस कम्पनी को खरीदने के लिए लाइन में लगे दिखेंगे तो ऐसा क्या है ऐसे कम्पनी में जो लोग इतने वैल्यूएशन भी देने के लिए तैयार है तो इसका कारण हो सकता है जैसे :

  • हाई ग्रोथ वाली कम्पनी I
  • किसी सेक्टर में मोनोपोली यानि एकाधिकार रखने वाली कम्पनी I
  • कम्पनी जिस सेक्टर में काम करती हो उस सेक्टर का ग्रोथ आने वाले साल में और अच्छा दिखयी देता हो I
  • कम्पनी debt फ्री हो I
  • कम्पनी अपने सेक्टर का मार्केट लीडर हो I

किसी कंपनी का P/E Ratio कैसे चेक करें:

किसी कम्पनी के PE Ratio करने के लिए आप किसी भी स्टॉक स्क्रीनर का उसे कर सकते है जैसे की

 

stock analysis tool
  1. Money control.com
  2. Screener.in
  3. Inveting.com
  4. Ticker tap
  5. Finology Ticker
  6. Stockedge

अपने इस आर्टिकल में जाना की PE Ratio क्या होता है और किसी कम्पनी का PE Ratio Kitna Hona Chahiye कितना होना चाहिए अगर आपको ये पोस्ट समझ में आया है और पसंद आया है तो इस आर्टिकल को जरुर अपने फॅमिली और फ्रेंड के साथ शेयर करे I

Also Read-

1 thought on “किसी कम्पनी का PE Ratio Kitna Hona Chahiye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *