Stovekraft Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 कम Risk ज्यादा Return

Stovekraft Ltd एक Kitchen सलूशन और Kichen एप्लायंसेज बनने और बेचने का काम करती है आज हम जानेंगे की Stovekraft Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के लिए कितने परसेंट का return हम कम्पनी से उमीद कर सकते है I
Stovekraft Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030:
कम्पनी की शुरुआत 28 June 1999 में राजेंद्र गाँधी के द्वारा किया गया था I stovekraft भारत की सबसे बड़ी होम एप्लायंसेज कम्पनी के रूप में उभर कर आयी है I कम्पनी के पास 600 से भी ज्यादा प्रोडक्ट की पोर्टफोलियो है I कम्पनी का कारोबार लगभग 12 देशो में फैला हुआ है I stovekraft एक fandamantally स्ट्रोंग कम्पनी मानी जाती है I Stovekraft Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 I

Stovekraft Share Price Target 2023:
कम्पनी पिजन नाम के ब्रांड से Kitchen एप्लायंसेज और Kitchen सलूशन प्रोडक्ट को सेल करती है कम्पनी का ज्यादातर रेवेनुए इसी ब्रांड से आता है I कम्पनी का पिजन ब्रांड के द्वारा कम्पनी बहुत कम दाम में अच्छा वैल्यू प्रोडक्ट अपने Customer को देती है जो को Customer के द्वारा बहुत ही पसंद किये जाने वाला ब्रांड बन गया है I
कम्पनी इसके अलावा गिलमा के नाम से कुछ प्रोडक्ट को सेल करती है जो की कम्पनी का सेमी प्रीमियम ब्रांड है I कम्पनी ने ब्लैक Plus डेकर नाम के हाई प्रीमियम ब्रांड को भी लाया है जिसके अन्दर कम्पनी अपने प्रीमियम प्रोडक्ट को सेल करती है I
इसके अलावा कम्पनी अभी होम एप्लायंसेज और हाउसहोल्ड यूटिलिटीज में भी कदम रख रही है कम्पनी ने हाल ही में LED बल्ब की मैन्युफैक्चरिंग और Selling भी शुरू किया है I
Stovekraft Share Price Target 2023
First Target: | 900 रू |
Second Target: | 920 रू |
Also Read – IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 Multibagger
Stovekraft Share Price Target 2024:
कम्पनी के हिमाचल प्रदेश में बैंगलोर शहर के बड्डी में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है I जंहा पर कम्पनी ने 2019 से ही LED बनाने के कार्य को शुरू कर चुकी है और आने वाले समय में कम्पनी देश के और कई स्टेट में भी अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनने के बारे में विचार कर रही है I
कम्पनी के पुरे देश में 400 डिस्ट्रीब्यूटर और लगभग 40 हजार Retailers है जंहा से कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचती है इसके अलावा कम्पनी कई सारे e-commerce प्लेटफार्म जैसे की Amazon और Flipkart में भी उपलब्द है I
कम्पनी के 25% का रेवेनुए इन्ही प्लेटफार्म से प्रोडक्ट की सेल से आता है यानि कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए पुराने तरीके ऑफलाइन के अलावा नए तरीके ऑनलाइन e-commerce Selling पर भी ध्यान दे रही है I जिससे आने वाले साल में कम्पनी के रेवेनुए और बढ़ेगी I
stovekraft share price target 2024
First Target: | 1300 रू |
Second Target: | 1350 रू |
Stovekraft Share Price Target 2025:
अगर हम कम्पनी के रेवेनुए को देखे को Stovekraft कम्पनी का लगभग 88 परसेंट किचेन एप्लायंस और 12 परसेंट होम आप्लिंसस के आता है यानि की कम्पनी का किचेन एप्लायंसेज के प्रोडक्ट में अच्छी पकड़ है I
कंपनी के सबसे ज्यादा सक्सेस फुल ब्रांड पिजन है जो की टोटल रेवेनुए का 86 परसेंट इसी ब्रांड से आता है इसके अलावा कम्पनी की LED लाइट की बिक्री में भी अभी तेजी आ रही है खास तौर पर कर्नाटक में इसकी अच्छी सेल ग्रोथ देखि जा रही है I
Stovekraft Share Price Target 2025
First Target: | 2000 रू |
Second Target: | 2050 रू |
Stovekraft Share Price Target 2030:
इस कम्पनी के IPO 2020 Feb में आया तब कम्पनी ने आईपीओ के पैसे से अपना Debt को कम करने के लिए किया था आज के टाइम में कम्पनी अपने प्रोडक्ट को दुसरे देश जैसे को USA, Mexico जैसे देशो को भी एक्सपोर्ट करती है I
जंहा पर इस कम्पनी के प्रोडक्ट को वालमार्ट और बिग लोटस जैसे बड़े रिटेल स्टोर में बेचा जाता है इस तरीके से कम्पनी मिडिल ईस्टर्न देश को भी अपना प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है जो की इसके टोटल सेल का 9 परसेंट हैI
अब आगे कम्पनी का फोकस अपने ब्रांडेड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाना और अपने लो मार्जिन वाले सेगमेंट जैसे आयल कम्पनी स्टोव Related बिज़नस और गवर्मेंट टेंडर से दूर रहना है जंहा पर इनको कम मार्जिन पर काम करना पड़ता है जिससे कम्पनी की ग्रोथ कम होती है I कम्पनी की इसी ग्रोथ के साथ कम्पनी के Return लम्बे वक्त में अच्छा देखने को मिलेगा क्योकि शहर के साथ साथ गाँव में भी लोगो का होम एप्लायंसेज और Kitchen एप्लायंसेज में खर्च करने लगे है और ये आने वाले सालो में और ज्यादा देखने को मिलेगा I
Stovekraft Share Price Target 2030
First Target: | 6000 रू |
Second Target: | 6100 रू |
कंपनी का बिजनेस मॉडल:
Stovekarft एक इंडियन कम्पनी है जो की कुकिंग एप्लायंसेज को पिजन और गिलमा नाम के ब्रांड से बनती है I कम्पनी की प्रोडक्ट है – मिक्सर grinders Pressure cokers, toasters, chimneys और kitchen बर्तनस I
Stovekraft Future:
- कम्पनी एक ऐसे सेक्टर में काम कर रही जिसका फायदा आपने वाले समय में इस कम्पनी को जरुर होगा I हमारा देश भारत एक Developing Countrie है I
- और जैसे जैसे हमरे देश में लोगोकी इनकम बढेगी लोगो का होम एप्लायंसेज और Kitchen एप्लायंसेज में खर्च और बढेगा साथ ही गाँव में लोग इन पर पहले से ज्यादा खर्च करेंगे Stovekraft की पिजन ब्रांड बहुत ही काम दाम में अच्छा प्रोडक्ट लोगो को देती है पिजन Kitchen एप्लायंसेज में अच्छा मार्केट शेयर है जो की आगे और बड़ने वाला है कम्पनी अपने प्रोडक्ट रेंज को धीरे धीरे बढ़ा रही है कम्पनी ने हाल ही में LED लाइट्स को भी अपने प्रोडक्ट लिस्ट में जोड़ा है जो की आगे इसके रेवेनुए को एक बड़ा हिसा रहेगी I
- कम्पनी का प्रॉफिट ग्रोथ 5 साल में 37 परसेंट के CAGR से आगे बढ़ा है जो की कम्पनी के लिए पॉजिटिव है I
- कम्पनी की सेल्स ग्रोथ भी अच्छी रही है जो की 5 साल का CAGR 18 परसेंट है I
- कम्पनी के प्रोडक्ट की प्राइस इसके कॉम्पिटिटर के प्राइस से कभी कम होता है जो की इसे कॉम्पिटिटर Advantage देती है I
Stovekraft risk:
- Stovekraft के कॉम्पिटिटर कम्पनी है – Whirlpool india, Bajaj electrical, TTK Prestige, Symphony, Orient Electric जो की बहुत बड़े नाम है हमें आगे देखना होगा की कैसे ये कम्पनी इन बड़े नमो से आगे निकलेगी I
Shareholding pattern of Stovekraft:
Promoters: | 56.19% |
Retail and others: | 26.91% |
Mutual Fund: | 9.73% |
Foreign institutions: | 7.17% |
Stovekraft Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030:
First Target 2023 | 900 रू |
Second Target 2023 | 920 रू |
First Target 2024 | 1300 रू |
Second Target 2024 | 1350 रू |
First Target 2025 | 2000 रू |
Second Target 2025 | 2050 रू |
First Target 2030 | 6000 रू |
Second Target 2030 | 6100 रू |
निष्कर्ष:
Stovekraft कम्पनी एक fandamantally स्ट्रोंग कम्पनी का साथ ही साथ कम्पनी के पिछले सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छी रही है I कंपनी का ऑनलाइन प्लेटफार्म में भी उपलब्धता है जो की कम्पनी के प्रोडक्ट की बिक्री को और भी बढ़ा देता है I कॉम्पिटिटर के compare में कम्पनी का वैल्यूएशन सस्ता नजर आ रहा है I जो की इस कम्पनी में निवेश के लिए अच्छा साबित हो सकता है I
इस आर्टिकल में Stovekraft Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 पर चर्चा की गई है। दोस्तों, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें। और निचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरुर लिखें I
FAQs:
-
Is it good to invest in Stovekraft?
Stovekraft एक fundamentally स्ट्रोंग कम्पनी है जसकी 5 साल की सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ अच्छी है I
-
What does stove Kraft do?
Stove Kraft kitchen और home appliances बनने और बेचने का काम करती है I इसके अलावा कम्पनी ने हाल ही में LED बल्ब को भी अपने प्रोडक्ट में शामिल किया है I
-
Who is the owner of Stovekraft?
राजेंद्र गाँधी इस कम्पनी के founder है जिन्होंने 1999 में इस कम्पनी को शुरू किया था I
-
Who owns pigeon brand in India?
Pigeon Brand को stovekraft नाम की कम्पनी own करती है I
Also Read –